Hemant Soren Meets Rahul Gandhi: चाचा चंपई सोरेन (Champai Soren) की JMM से छुट्टी हो चुकी है और अब वह बीजेपी (BJP) का हाथ थाम चुके हैं. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन (Hemant soren) भी फुल एक्टिव हो चुके है. इसी कड़ी में सोमवार 3 सितंबर को हेमंत सोरेन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के से मुलाकात (Hemant Soren Rahul Gandhi Meeting) करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद झारखंड की सियासत तेज हो गई है.
#rahulgandhi #hemantsoren #jharkhandpolitics #JMM #BJP #champaisoren #kalpanasoren #jharkhandnews